बिलासपुर, अगस्त 1 -- मानव तस्करी और धर्मांतरण के आरोप में छत्तीसगढ़ के दुर्ग रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार 2 कैथोलिक ननों की जमानत याचिपर कोकार्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया है। गिरफ्तारी के खिलाफ बिलासपुर हाईकोट के NIA कोर्ट में आज सुनवाई हुई। दोनों पक्षों की दलील सुनने के बाद कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया है। पीड़ित पक्ष की बेल एप्लिकेशन पर फैसला अब कल आएगा। इससे पहले लोवर और सेशन कोर्ट ने जमानत याचिका खारिज कर दी थी। सेशन कोर्ट ने कहा था कि इस मामले की सुनवाई हमारे दायरे में नहीं आता। आप NIA कोर्ट में चले जाए। बता दें कि 25 जुलाई को दुर्ग रेलवे स्टेशन पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने मानव तस्करी और धर्मांतरण का आरोप लगाते हुए दो ननों और एक युवक को रोका था। आरोप है कि तीनों नारायणपुर जिले की तीन लड़कियों को बहला-फुसलाकर आगरा ले जा रहे थे। कार्...