फिरोजाबाद, जनवरी 15 -- थाना रसूलपुर व एएनटीएफ आगरा की टीम ने संयुक्त रूप से कार्यवाही कर दो अभियुक्त को पकड़ा है। पुलिस ने उनके पास से लाखो रुपए कीमत का मादक बरामद किया है। प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार थाना रसूलपुर, उपनिरीक्षक गौरव शर्मा एएनटीएफ आगरा जोन आगरा ने अपनी टीमों के साथ बरी चौराहा से गिरफ्तार किया है। दोनों अन्तर्राष्ट्रीय मादक पदार्थ तस्करी गैंग के सदस्य हैं। पुलिस को उनके बारे में पता चला था। पुलिस ने पकड़े अभियुक्तों के नाम अजय सहनी पुत्र दुखी सहनी तथा सूरज कुमार पुत्र शिवपूजन दास बताए हैं। दोनों ग्राम बेरिया डीह थाना हर्षिदी जिला मोतीहारी पूर्वी चम्पारण बिहार के रहने वाले हैं। पुलिस ने उनके पास से 5 किलो 753 ग्राम मादक पदार्थ बरामद किया है। उसकी कीमत 40 लाख रुपये बताई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...