चक्रधरपुर, जुलाई 2 -- चक्रधरपुर।चक्रधरपुर पुलिस ने बुधवार की सुबह तस्करी को ले जा रहे 13 बैलों को चक्रधरपुर थाना क्षेत्र के भलियाकुदर के पास से पुलिस ने पकड़कर थाना ले गई। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि चक्रधरपुर थाना क्षेत्र से बैलों की तस्करी के लिए तस्कर भलियाकुदर के रास्ते से ले जा रहे हैं। जिसके बाद चक्रधरपुर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए भलियाकुदर के पास से 13 बैलों को पकड़ कर लिया। हालांकि इस दौरान पुलिस को देखकर तस्कर वहां से फरार हो गए। जिसके बाद चक्रधरपुर पुलिस ने सभी बैलों को चक्रधरपुर थाना में रखा हुआ हैं। इस संबंध में चक्रधरपुर थाना प्रभारी अवधेश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना पर पुलिस ने 13 बैलों को पकड़ा हैं। साथ ही अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीए...