समस्तीपुर, सितम्बर 16 -- विद्यापतिनगर। थाना के विद्यापतिनगर- मुरलीटोल पथ के शेरपुर गांव के समीप पुलिस ने सूचना पर तस्करी के लिए ले जा रही दो गाय सहित गाय का तीन बच्चा बरामद किया। वहीं चालक को गिरफ़्तार कर लिया। थानाध्यक्ष सूरज कुमार ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर रविवार को हिंदू राष्ट एकता मंच के सदस्य मलकलीपुर निवासी नागेंद्र सिंह के पुत्र मानस कुमार के आवेदन पर कांड दर्ज किया गया है। जिसने कहा गया है कि सूचना मिली कि गौ तस्करी के लिए पिकअप पर दो गाय और तीन गाय का बच्चा को लेकर जा रहा है। जिसे ग्रामीण ने शेरपुर गांव के निकट रोक रखा है। सूचना मिलते ही पुलिस ने पहुंचकर गाय और बच्चा के साथ ट्रक को जप्त कर चालक सौरभ कुमार को गिरफ़्तार कर लिया। गिरफ्तार चालक तेघरा के पैग़म्बरपुर के रहने वाले है। थानाध्यक्ष ने बताया कि पूछताछ कर आगे की कारवा...