मथुरा, मार्च 14 -- थाना मांट पुलिस और आबकारी टीम ने संयुक्त रूप से एक्सप्रेस वे पर चेकिंग के दौरान नोएडा की ओर से आ रहे ट्रक से तस्करी को लायी जा रही 550 अंग्रेजी शराब की पेटी बरामद की। इसकी अनुमानित कीमत करीब 30 लाख रुपये आंकी गयी है। पुलिस ने तस्करी को शराब लेकर जा रहे दो लोगों को गिरफ्तार कर चालान किया। होली त्यौहार और आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस व आबकारी टीम शराब तस्करी करने वालों की धरपकड़ को अभियान चला रखा है। गुरुवार को प्रभारी निरीक्षक मांट प्रदीप कुमार, टोल चौकी प्रभारी भुवनेश कुमार दीक्षित, आबकारी निरीक्षक गौरव मिश्रा पुलिस व आबकारी टीम के साथ एक्सप्रेस वे पर चेकिंग कर रहे थे। सूचना पर टीम ने संयुक्त रूप से चेकिंग के दौरान एक्सप्रेस वे पर माइल स्टोन-98 के समीप नोएडा की ओर से आ रहे ट्रक को रुकवाया। इस दौरान ट्रक रोक कर भागने...