मथुरा, सितम्बर 13 -- थाना पुलिस व आबकारी टीम द्वारा हाइवे पर ब्रज होटल के सामने शुक्रवार सुबह संयुक्त चेकिंग के दौरान तस्करी को शराब लेकर आ रहे ट्रक को पकड़ा। तलाशी के दौरान ट्रक से 500 पेटी पंजाब-हरियाणा मार्का अंग्रेजी शराब बरामद करते हुए आरोपी को पकड़ कर आबकारी अधिनियम के तहत चालान किया। पकड़ी गयी शराब की अनुमानित कीमत करीब 25 लाख रुपये आंकी गयी है। एसपी देहात सुरेश चंद्र रावत ने बताया कि प्रभारी निरीक्षक कोसीकलां अरविन्द कुमार निर्वाल, आबकारी निरीक्षक अंजली शर्मा क्षेत्र-दो, उप निरीक्षक उत्तम चौहान, अंकित मलिक, संदीप सिंह पुलिस ने शुक्रवार सुबह करीब पौने छह बजे हाइवे पर ब्रज होटल के सामने दिल्ली की ओर से आने वाले रोड पर चेकिंग के दौरान ट्रक को रुकवाया। टीम ने ट्रक की तलाशी ली। ट्रक के अंदर से 500 पेटी अंग्रेजी हरियाणा, पंजाब ब्रांड की...