गिरडीह, अप्रैल 29 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। झारखंड राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सदस्य रुचि कुजूर और आभा वीरेंद्र अकिंचन दो दिवसीय दौरे पर सोमवार को गिरिडीह पहुंचे। इस दौरान सर्किट हाउस में विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की। जिसमें उन्होंने क्रमवार विभाग के कार्यों की समीक्षा की। कहा कि बाल श्रम और बाल तस्करी को हर कीमत पर रोकें। इसके पूर्व उन्होंने बाल अधिकार और संरक्षण पर किए जा रहे कार्य और योजनाओं की समीक्षा की। सिविल सर्जन डॉ.शिव प्रसाद मिश्रा ने आयोग को विशेष न्यू बोर्न यूनिट और बाल कुपोषण यूनिट की जानकारी दी, वहीं आयोग ने विशेष बीमारी से पीड़ित बच्चों के लिए जरुरी दिशा- निर्देश दिया। उन्होंने सिलसिलेवार विभागों को निर्देश दिया। बाल श्रम, बाल पलायन रोकने के लिए श्रम अधीक्षक को हिदायत दी, वहीं जिला खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी को निर्देश द...