मथुरा, दिसम्बर 27 -- थाना पुलिस ने हाइवे पर फातिहा कट के समीप चेकिंग के दौरान कार से तस्करी कर ले जायी जा रही 397 लीटर हरियाणा ब्रांड की अंग्रेजी शराब का जखीरा बरामद किया। पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार कर चालान किया है। बरामद शराब की अनुमानित कीमत करीब चार लाख रुपये आंकी गयी है। शुक्रवार शाम प्रभारी निरीक्षक त्रिलोकी सिंह, उप निरीक्षक अभिलाख सिंह, अजय सिंह मलिक पुलिस टीम के साथ हाईवे पर फतिहा रेलवे पुल के समीप चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान पुलिस टीम ने कार को रुकवाया। पुलिस को देख कार सवार भागने लगे। उनका पीछा कर दोनों को पकड़ कर कार की तलाशी ली। इस दौरान पुलिस ने कार से 397 लीटर 570 मिली. अवैध अंग्रेजी शराब हरियाणा मार्का बरामद की। पुलिस ने कार से शराब लेकर जा रहे गिरीश निवासी गांव मोहनपुर, थाना बेलघाट, गोरखपुर व आर्यन निवासी गांव परसादीपु...