अररिया, सितम्बर 8 -- जब्त सामान कस्टम ऑफिस फारबिसगंज को किया गया सुपुर्द बथनाहा, एक संवाददाता । भारत-नेपाल सीमा पर तस्करी रोकने के लिए सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की सख्ती लगातार जारी है। रविवार को 56वीं वाहिनी एसएसबी बथनाहा के अंतर्गत बाह्य सीमा चौकी जी समवाय घुरना की नाका टीम ने बड़ी सफलता हासिल की। टीम ने सीमा स्तंभ संख्या 191/5 के पास भारत की ओर लगभग पांच मीटर दूरी पर तस्करी कर नेपाल भेजे जाने की कोशिश में जुटे सामग्री को जब्त किया। जब्त सामान में यूरिया के 12 बोरे (प्रति बोरा 50 किलो) कुल 600 किलो यूरिया और कपड़ों से भरा एक बैग शामिल है। बताया जाता है कि यह कपड़ा का बैग छुपाकर नेपाल भेजने की तैयारी थी। एसएसबी जवानों की सतर्कता से तस्करी की यह कोशिश नाकाम हो गई। जब्त सामान को आवश्यक औपचारिकताओं के बाद कस्टम ऑफिस फारबिसगंज को सुपुर्द कर दिया...