गोपालगंज, जनवरी 29 -- कुचायकोट। गोपालपुर थाने की पुलिस ने थाना क्षेत्र के किलपुर कांटा पुल के समीप एक कंटेनर ट्रक से तस्करी कर लाए जा रहे 19 मवेशियों को ट्रक सहित जब्त करते हुए दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार मवेशी तस्कर यूपी के अमरोहा जिले के हसनपुर कोतवाली थाने के हसनपुर गांव का बिलाल व यूपी के ही सहजानपुर जिले के कस्बाकट थाने के रहमतपुर गांव का आसिफ शामिल है। थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि मामले में पशु क्रूरता अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...