सासाराम, सितम्बर 15 -- करगहर, एक संवाददाता। समकालीन अभियान के तहत सासाराम-चौसा पथ में रविवार की देर रात वाहन जांच के दौरान एक ट्रक में ठुसकर तस्करी के लिए ले जा रहे 32 गायों को पुलिस ने बरामद किया है। इस आशय की जानकारी एसडीपीओ कुमार वैभव ने दी। उन्होंने बताया कि थाना क्षेत्र के नयका मोड़ के समीप वाहन जांच के क्रम में सासाराम की ओर तेज गति से जा रहे एक ट्रक को रोका गया। ट्रक पूरी तरह त्रिपाल से पैक किया हुआ था। संदेह होने पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी। विश्व में जिसमें 32 गायों को अमानवीय तरीके से मुंह व पैर मजबूत रस्सी से बांधकर एक के ऊपर एक लोड किया गया था। जिन्हें सांस लेने में भी कठिनाई हो रही थी। कागजात मांगने पर उन्होंने कोई पेपर उपलब्ध नहीं कराया फलस्वरुप चालक और तस्कर को गिरफ्तार कर ट्रक को जब्त कर लिया गया। उन्होंने बताया कि गिरफ्ता...