जमुई, जुलाई 5 -- अलीगंज । निज संवाददाता चंद्रदीप थाना क्षेत्र के तेलार मोड़ के समीप ग्रामीणों क्षेत्र में तस्करी के लिए ले जा रहे 100 लीटर महुआ शराब को वाइक के साथ बरामद किया। चंद्रदीप थानाध्यक्ष राजेंद्र साह ने बताया सहायक थानाध्यक्ष संजय सिंह रात में गश्त कर रहे थे, उसी दौरान कौआकोल की तरफ से एक वाइक पर कुछ बंधा हुआ चीज देखा, पुलिस को शक होने पर उक्त वाइक का पीछा किया,पुलिस जब तक पहुची अंधेरे शराब लदी वाइक को छोड़कर अंधेरे का फायदा उठाकर तस्कर भाग गया। वही दो अन्य जगहों से अलग -अलग मामले का वांछित अभियुक्त चंदन यादव,पिता- अमीरक यादव, साकिन इस्लामनगर, व मनरा गांव के प्रह्लाद यादव पिता तनिक यादव को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। युवा सेवा सिकंदरा ट्रस्ट के सदस्य ने डीएम से किया मुलाकात फोटो - 16 परिचय - डीएम को आमंत्रित पत्र द...