बलरामपुर, सितम्बर 24 -- बलरामपुर,संवाददाता। जिला कारागार में निरुद्ध बंदी की बुधवार को सुबह मौत हो गई। मादक पादक तस्करी के मामले में आरोपित पिछले छह माह से जेल में निरुद्ध था। मंगलवार की देर रात हालत बिगड़ने पर उसे जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां सुबह उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने मौत को संदिग्ध बताया है। मृतक के पिता ने कहा कि 24 घंटे पहले ही वह जेल में बेटे से मुलाकात कर लौटा था। अचानक सुबह फोन कर हार्ट अटैक से मौत की खबर दी गई है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है। ललिया थाना क्षेत्र के ग्राम नंदनगर निवासी 38 वर्षीय जीतेंद्र कुमार पुत्र कौशल कुमार को फरवरी माह में एसएसबी ने मादक पदार्थ संग पकड़ा था। पुलिस ने मुकदमा दर्जकर आरोपित को जेल भेजा था। इसी मामले में वह छह माह से निरुद्ध चल रहा था। पिता...