महाराजगंज, नवम्बर 4 -- नौतनवा, हिन्दुस्तान संवाद। नौतनवा थाना क्षेत्र के गांव मैनियहवा से नेपाल जा रहे दो तस्करों को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने 17 बोरी यूरिया खाद के साथ गिरफ्तार किया है। सोमवार की सुबह हुई कार्रवाई में पुलिस ने मौके से तस्करी में इस्तेमाल की जा रही दो बाइक भी बरामद की है। थानाध्यक्ष पुरुषोत्तम राव ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी कर लिया। इस दौरान मैनियहव चौराहे पर खाद डंप किया गया था और वहीं से बाइक के जरिए नेपाल को खाद तस्करी के लिए ले जाया जा रहा था। पुलिस टीम ने मौके से 17 बोरी यूरिया खाद की बरामदगी की है। उन्होंने बताया कि मौके से सोनौली थाना क्षेत्र के गांव हरदी डाली निवासी जितेंद्र साहनी एवं सुग्रीव यादव को गिरफ्तार किया गया है। दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध कस्टम अधिनियम क...