किशनगंज, मार्च 22 -- दिघलबैंक, एक संवाददाता। भारत नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी के जवानों ने शुक्रवार की सुबह तस्करी की नियत से मोटरसाईकिल और साईकिल पर लादकर भारत से नेपाल ले जाये जा रहे 10 बोरी खाद के साथ एक व्यक्ति को तस्करी के आरोप में पकड़ा है। इस दौरान जवानों द्वारा तस्करी में प्रयुक्त 1 मोटरसाईकिल और 2 साईकिलों को भी जब्त कर लिया है। यह कार्रवाई एसएसबी 12वीं वाहिनी की एफ कंपनी दिघलबैंक के डुब्बाटोली बीओपी के जवानों द्वारा शुक्रवार की सुबह करीब साढ़े ग्यारह बजे बॉर्डर पीलर संख्या 136 के समीप भारतीय सीमा क्षेत्र के अंदर से की गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार को सुबह के समय डुब्बाटोली बीओपी के एएसआई/जीडी सुब्रत मजूमदार एवं अन्य जवान जब सीमा पर गश्ती कर रहे थे तभी एक मोटरसाइकिल व दो साईकिल सवार व्यक्ति जो अपने-अपने वाहनों पर खाद क...