महाराजगंज, फरवरी 17 -- ठूठीबारी, हिन्दुस्तान संवाद। ठूठीबारी पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। तस्करी की एक बड़ी कोशिश को विफल करते हुए पुलिस ने दस लाख रुपये की भारतीय करेंसी के साथ दो नेपाली युवकों को दबोचा है। ये दोनों एक बाइक से तस्करी के लिए कैश लेकर भारतीय क्षेत्र में आए थे। पुलिस ने कैश जब्त करते हुए पकड़े गए आरोपितों के विरुद्ध कार्रवाई की है। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि तस्करी के लिए कुछ लोग कैश लेकर क्षेत्र में घूम रहे हैं। इस सूचना पर ठूठीबारी कोतवाल राघवेन्द्र सिंह के नेतृत्व में चौकी प्रभारी लक्ष्मीपुर खुर्द अभय नारायण सिंह ने मयफोर्स लक्ष्मीपुर पुलिया के पास घेराबंदी कर दी। इंतजार के बाद एसएसबी रोड पर संदिग्ध वाहनों की पुलिस ने जांच शुरू कर दी। इसी दौरान दो युवक पकड़े गए। पकड़े गए युवकों की पहचान अजय कुमार बनिया (24)...