सिद्धार्थ, जून 4 -- सिद्धार्थनगर, हिटी। बुधवार को नेपाल सीमा से सटे अलीगढ़वा कस्बा की तीन दुकानों पर प्रशासन ने छापामारी की। उनपर तस्करी का सामान स्टोर करने का आरोप लगा था। तीनों दुकानों को सील कर दिया गया है। नायब तहसीलदार सदर विजय श्रीवास्तव ने पुलिस और एसएसबी जवानों के साथ भारत-नेपाल सीमा के नो मैंस लैंड से सटे अलीगढ़वा कस्बा के चाइना बाजार स्थित दुकानों पर तस्करी के सामान स्टोर करने की सूचना पर छापामारी करने पहुंचे। नायब तहसीलदार ने कहा पांच दुकानें संदिग्ध मिलीं। दो दुकान मालिक सामने आए और जांच के बाद उन्हें छोड़ दिया गया। तीन दुकान के लोग नहीं पहुंचे। एक दुकान का मालिक अब्दुल कलाम पुत्र रऊफ निवासी मुड़िला का है। शेष दो दुकानदार का नाम मालूम नहीं हो सका। टीम काफी देर तक मौके पर दुकान मालिक का इंतजार करती रही। इससे दुकानें सील कर दी ग...