महाराजगंज, जून 5 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। सोहगीबरवा वन्य जीव प्रभाग के निचलौल वनक्षेत्र के उत्तरी बीट में गश्त के दौरान वन विभाग की टीम ने एक पिकअप पर सागौन की लकड़ी लोड करते हुए पकड़ लिया। टीम को देखकर लकड़ी लादने वाले भाग निकले। निचलौल रेंजर सुनील राव ने बताया कि जंगल में अवैध कटान की सूचना के बाद वह टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। टीम ने पिकअप को रोककर तलाशी ली। तलाशी में पिकअप पर लदी सागौन की लकड़ी बरामद की गई। उन्होंने बताया कि पिकअप को सीज कर लकड़ी सहित रेंज परिसर लाया गया, जहां इस मामले में अगली कार्रवाई की जा रही है। रेंजर ने बताया कि लकड़ी की तस्करी में शामिल लोगों की पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। जंगल में किसी भी प्रकार की अवैध कटान को रोकने के लिए वन विभाग पूरी तरह सतर्क है और ऐसी गतिविधियों पर पूरी नजर रखी जा रही है...