महाराजगंज, अक्टूबर 30 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। नौतनवां कस्टम ने भारी मात्रा में सीमा से बरामद नेपाली टमाटर, टॉफी, इलाइची व विदेशी मक्का को नष्ट किया। नेपाल से तस्करी कर भारतीय सीमा में लाई जा रही नेपाली टमाटर अलग-अलग क्षेत्र से बरामद की गई थी। कस्टम अधिकारियों ने बताया कि लैब की जांच में नेपाली टमाटर, टॉफी, इलाइची व विदेशी मक्का खाने योग्य नहीं मिले हैं। ये स्वास्थ्य के लिए हानिकारक थे। ऐसे में नौतनवा-खनुआ मार्ग पर स्थित डंडा नदी के किनारे बने कूड़ा डम्पिंग ग्राउंड में नष्ट करने की कार्रवाई की गई। भारतीय बाजारों में टमाटर के दामों में आए उछाल के बाद नेपाली टमाटर की मांग तेजी से बढ़ी है। तस्करों का गिरोह बड़े पैमाने पर नेपाल से पगडंडी रास्तों के जरिए भारतीय सीमा में इकट्ठा कर रहे हैं। कस्टम सहायक आयुक्त सुधीर त्यागी ने बताया कि इंडो-ने...