रांची, जुलाई 13 -- रांची, वरीय संवाददाता। ऑपरेशन आहट के तहत मुरी स्टेशन पर रविवार देर शाम अभियान चलाया गया। मुरी आरपीएफ पोस्ट और सीआईबी रांची की टीम ने छह नाबालिग लड़कियों को मानव तस्कर गिरोह से बचाया। दो मानव तस्कर को भी पकड़ा। इसमें बिरेंद्र बेदिया और जितेंद्र बेदिया शामिल हैं। पूछताछ में बताया कि सभी नाबालिग 15 से 17 वर्ष के बीच की हैं, इन्हें नौकरी के नाम पर अनाधिकृत रूप से आंध्रप्रदेश के विजयवाड़ा ले जाने की येाजना थी। जांच में आरोपियों के पास से सात आधार कार्ड, चार यात्री टिकट, एक पैन कार्ड, दो मोबाइल सहित 22 हजार रुपये नगद बरामद किए गए। जांच में कई संदिग्ध नंबर और दस्तावेज भी मिले। पूरे अभियान में निरीक्षक संजीव कुमार, एसआई पवन कुमार, बसंता मालिक, रविशंकर, एएसआई मंटू जायसवाल, कांस्टेबल कृपाबाई यादव, शशि कुमारी के अलावा सीआईबी के नि...