नई दिल्ली, अप्रैल 6 -- दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने उस शख्स को गिरफ्तार किया है जिसने कथित तौर पर तस्करी करके लाई गई एक महिला को यहां जीबी रोड रेड-लाइट एरिया में वेश्यावृत्ति के लिए मजबूर किया। पुलिस ने 35 वर्षीय पीड़िता को बचा लिया है। आरोपी वेश्यालय का प्रबंधक था जिसको मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस के अनुसार, पश्चिम बंगाल की मूल निवासी महिला को नौकरी का वादा करके करीब तीन महीने पहले दिल्ली लाया गया था।पीड़िता को नौकरी दिलाने के बजाए उसे वेश्यावृत्ति के लिए बेच दिया गया। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि दिल्ली पहुंचने के बाद पीड़िता का उसके परिवार से संपर्क टूट गया। अचानक करीब 10 दिन पहले पीड़िता अपने भाई को फोन करके अपनी दयनीय स्थिति के बारे में बताने में कामयाब रही। इसके बाद उसके भाई ने एक गैर-सरकारी संगठन (एनजीओ) की मद...