रामगढ़, अप्रैल 27 -- रामगढ़, एक प्रतिनिधि। पुलिस अधीक्षक अजय कुमार को गुप्त सुचना मिली थी कि एनएच 33 से एक स्कार्पियो से अवैध नकली शराब बिहार के हाजीपुर ले जाया जा रहा है। जिसके बाद रामगढ़ एसपी अजय कुमार ने मांडू इंस्पेक्टर व कुजू ओपी प्रभारी को कार्रवाई करने का निर्देश दिया। कुजू-नया मोड़ में वाहन जांच अभियान चलाते हुए सुरेश लिंडा पुलिस निरीक्षक मांडू व ओपी प्रभारी कुजू नौशाद आलम ने स्कार्पियो (बीआर6पी 2663) व स्काट कर रहे एक वैगनआर (बीआर6बीए 0716) को पकड़ा। इसमें बड़ी मात्रा में शराब रखा हुआ था। दोनों वाहनों से तीन शराब तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में शराब तस्करों ने बताया कि यह शराब रामगढ़- हजारीबाग होते हुए बिहार के हाजीपुर ले जाया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने रविवार को प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर बताया कि वाहन चेकिंग अभिय...