बहराइच, नवम्बर 4 -- रुपईडीहा। एसएसबी रुपईडीहा बीओपी पर सोमवार की देर शाम एक व्यक्ति के साथ एक 12 वर्षीय बालक जा रहा था। एसएसबी के जवानों ने पूछताछ शुरू किया। इस दौरान दोनों ने अलग-अलग तरीके की बात बमाई। पूछताछ के बाद पता चला कि मानव तस्कर बालक को बहला फुसलाकर भारत ले जाया जा रहा है। रुपईडीहा बीओपी एसएसबी 42वीं वाहिनी के इंस्पेक्टर कुमार ऋतुराज ने बताया कि बालक की पहचान 12 वर्षीय जीवन पुत्र करन बहादुर गांव सभा लेखपर्सा वार्ड नं 2 जिला सुर्खेत राष्ट्र नेपाल के रूप में हुई है। जबकि मानव तस्कर इसी गांव के 35 वर्षीय तीर्थ बहादुर रिजाल पुत्र बल बहादुर रिजाल को पकड़ लिया गया। तीर्थ बहादुर को पड़ोसी नेपाली थाना जमुनहा के सुपुर्द किया गया है। बालक को शांति पुनर्स्थापना गृह नेपालगंज को सौंप दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टें...