रांची, अक्टूबर 6 -- पिस्कानगड़ी, प्रतिनिधि। नगड़ी स्थित केंद्रीय तसर अनुसंधान केंद्र में सोमवार को वनरक्षकों के लिए तीन दिनी विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया गया। झारखंड सरकार के राज्य वन प्रशिक्षण संस्थान, महिलौंग से 80 वनरक्षक इस कार्यक्रम में भाग ले रहे हैं। यह प्रशिक्षण आठ अक्तूबर तक चलेगा। संस्थान के निदेशक डॉ एनबी चौधरी ने दीप जलाकर उद्घाटन किया। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि तसर रेशम के सतत विकास में वनरक्षकों की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि यह प्रशिक्षण न केवल तसर कीटों की सुरक्षा में मददगार होगा, बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार और आर्थिक विकास को भी बढ़ावा देगा। तसर रेशम उत्पादन झारखंड की पारंपरिक आजीविका का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है, जो वनों में पाए जानेवाले तसर कीटों पर निर्भर करता है। प्रशिक्षण का मुख्य उद्द...