चक्रधरपुर, सितम्बर 24 -- चक्रधरपुर।चक्रधरपुर प्रखंड के ओटार स्थित रचना रेशन साड़ी प्रशिक्षण केन्द्र में तसर रेशन धागाकरण एवं कताई का 25 दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया। प्रशिक्षण का उद्घाटन केंद्रीय तसर अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान (सीएसबी-सीटीआरटीआई) रांची के निदेशक डा. एन बी चौधरी ने किया। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम विशेष रूप से वन्य रेशम धागाकरण एवं कताई निर्माता विषय पर आयोजित किया जा रहा है, जिसमें कुल 30 महिला प्रशिक्षुओं को शामिल किया गया है। मौके पर डा. चौधरी ने कहाकि इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य प्रशिक्षुओं को कोसे से रेशम धागा निर्माण की उन्नत तकनीकों में दक्ष बनाना है, जिससे वे आत्मनिर्भर होकर स्वरोजगार के अवसरों का लाभ उठा सकें। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की पहल ग्रामीण महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण एवं कौशल विकास में मील का ...