नवादा, अगस्त 5 -- नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। नवादा के कादिरगंज स्थित तसर उद्योग का हाल वर्तमान में बेहद बुरा है। इस उद्योग से जुड़े बुनकरों की स्थिति उससे भी अधिक बदहाल है। जिला मुख्यालय से पांच किलोमीटर की दूरी पर बसे कादिरगंज बाजार में करीब एक सौ साल से तसर उद्योग का कारोबार हो रहा है। यहां के बने तसर यानी सिल्क के कपड़ों की बिक्री बिहार, झारखंड, यूपी, दिल्ली व मुंबई समेत अन्य राज्यों में होती रही है। राजनेता से लेकर आमलोग भी तसर कपड़ों की खरीदारी कर इस्तेमाल करते रहे हैं, लेकिन सरकारी उदासीनता के कारण इस उद्योग की स्थिति बुरी तरह से बदहाल हो कर रह गयी है। हैंडलूम चलाने वाले बुनकर आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं। कादिरगंज अंदर बाजार में पटवा परिवार के करीब 300 घर हैं। खासकर तसर कपड़ा निर्माण से तांती ततवा समाज के लोग ही जुड़े हैं। इस व्यवसाय म...