हापुड़, नवम्बर 17 -- क्षेत्र के गांव मानक चौक में किसान को घर से गोली मारने और उसकी मौत होने के मामले में पुलिस ने घटना का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने मृतक के बेटे के दो नाबलिक दोस्तों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से एक तमंचा बरामद किया है। हालांकि अभी मृतक के बेटे की पुलिस को तलाश है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनोज बालियान ने बताया कि दो माह पूर्व गांव मानक चौक निवासी तश्वीर सिंह को घर से बुलाने के बाद अज्ञात लोगों ने गोली मारकर घायल कर दिया। घायल को मेरठ के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी उपचार के दौरान मौत हो गई। उस मामले में पुलिस द्वारा रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। उन्होंने बताया कि सोमवार को कोतवाली पुलिस ने गांव पौपाई के निकट से गांव निवासी दो बाल अपचारी को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक घटना में प्रयुक्त तमंचा, ख...