आगरा, जून 7 -- मैन ऑफ द मैच तशु यादव के खेल के दम पर सुखजीवन स्पोर्ट्स अकादमी ने अमर शहीद राधेश्याम यादव स्मृति महिला क्रिकेट टूर्नामेंट की विजेता ट्राफी अपने नाम कर ली। शनिवार को खेले गए फाइनल में सुखजीवन अकादमी ने सीएसएफ स्पोर्ट्स को सात विकेट से हराया। आयोजन सचिव मनोज कुशवाह ने बताया कि राधा माधव ग्राउंड पर खेले गए टूर्नामेंट के फाइनल का टॉस सुखजीवन स्पोर्ट्स अकादमी की कप्तान प्रिंसी चौधरी ने जीता और पहले क्षेत्ररक्षण चुना। सीएसएफ स्पोर्ट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 30 ओवर में सात विकेट पर 189 रन बनाए। श्रेया यादव ने 63, पूर्वी शर्मा ने 58 और सोनिया ने 45 रन का योगदान दिया। सुखजीवन स्पोर्ट्स अकादमी के लिए तशु यादव ने दो, अंजू, दृष्टि और सृष्टि ने एक-एक विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी सुखजीवन स्पोर्ट्स अकादमी की टीम ने तीन विकेट क...