नई दिल्ली, नवम्बर 21 -- सर्दियों के सीजन में बैंगन खूब मिलते हैं। इस सब्जी का स्वाद भी काफी सारे लोगों को पसंद आता है। तो अगर आप बैंगन लवर हैं तो तवे पर बनी इस सब्जी को नोट कर लें। जिसे फूड व्लॉगर ने इंस्टाग्राम पोस्ट पर शेयर की है। हाफ प्लेट नाम के इंस्टाग्राम पर तवा बैंगन मसाला सब्जी की रेसिपी को शेयर किया गया है। जिसे बनाना बिल्कुल आसान है और ये खाने में टेस्टी लगेगी। तो बच्चों से लेकर बड़ों के लंचबॉक्स में सिंपल सी सब्जी देनी है तो बैंगन बनाने की ये रेसिपी को जरूर नोट कर लें। चलिए जानें कैसे बनाएंगे तवा मसाला बैंगन रेसिपी।तवा मसाला बैंगन बनाने की सामग्री एक से दो बैंगन टमाटर दो चार से पांच कली लहसुन एक प्याज हरी मिर्च धनिया पाउडर हल्दी पाउडर नमक स्वादानुसार लाल मिर्च नींबू का रस धनिया के पत्तेतवा मसाला बैंगन बनाने की रेसिपीबैंगन बनाने...