कौशाम्बी, मई 17 -- जिले में कई दिनों से पारे के 43 डिग्री के ऊपर रहने से शुक्रवार को जिले की सड़कें तवे की तरह तपीं। दोपहर में सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा। सुबह-शाम चलने वाले लोग चेहरा और सिर पूरी तरह ढंककर बाहर निकले। गर्मी से आमजन से लेकर जीव-जंतु बेहाल रहे। वहीं प्यास बुझाने के लिए मवेशी इधर-उधर भटकते नजर आए। कई मवेशी हांफते दिखे तो आसपास के लोगों ने उन्हें पानी पिलाया। पिछले कुछ दिनों से पारा 44 डिग्री तक पहुंच जा रहा है। सुबह से ही तीखी धूप होने लगती है। भीषण गर्मी में सबसे ज्यादा दिक्कत नौकरी-पेशा वालों को हो रही है। चिलचिलाती धूप में वह किसी तरह मुख्यालय पहुंचते हैं। धूप से बचने के लिए गमछा आदि पहनकर निकलते हैं। कारोबारियों की समस्या यह है कि दोपहर को बाजार में सन्नाटा ही रहता है। दुकानदार भी लू से बचने के लिए दुकान का आधा शटर गिराक...