पिथौरागढ़, सितम्बर 29 -- पिथौरागढ़, संवाददाता। कैलास मानसरोवर मार्ग पर स्थित हिमालयन शिव शक्ति पीठ स्वामी वीरेंद्रानन्द आश्रम तवाघाट में 108 शिवलिंगों का अष्ट बंधन किया गया। शारदीय नवरात्र के पावन पर्व पर विधि-विधान से उत्तराखंड, तमिलनाडु व कर्नाटक के विद्वान आचार्यों ने विशेष पूजा अर्चना कर भगवान गणेश, पार्वती, कार्तिकेय, नंदी व 108 शिवलिंगों का अष्टबंधन किया। डॉ. स्वामी वीरेंद्रानन्द महामंडलेश्वर पंचदशनाम जूना अखाड़ा ने बताया कि श्रीश्री 1008 श्री महंत हरि गिरि महाराज संरक्षक अखाड़ा परिषद महामंत्री जूना अखाड़े के मार्गदर्शन से यह कार्य सम्भव हुआ है। बताया कि यह आश्रम आने वाले समय में पंचाचूली, छिपलाकेदार, नारायण आश्रम, आदि कैलास, ओम पर्वत व कैलास मानसरोवर के पड़ाव पर एक बड़े धाम के रूप में प्रसिद्ध होगा। साथ ही उचित संस्थानों के प्रबंध ...