हापुड़, अप्रैल 9 -- पिछले कई दिन से हापुड़ में गर्मी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। मंगलवार को भी सुबह से ही तल्ख धूप खिल गई, दोपहर के समय धूप का रौद्र रूप देखने को मिला। इसलिए घर से बाहर निकलने वाले लोगों को बदन तल्ख धूप में झूलसने लगा। ऐसे में लोग धूप से बचने के लिए छांव की तलाश करते रहे। वहीं अधिकतम तापमान बढ़कर 40 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। अप्रैल के पहले सप्ताह से ही गर्मी ने अपने तल्ख तेवर दिखाने शुरू कर दिए थे। जैसे-जैसे अप्रैल का महीना बीत रहा है, वैसे-वैसे ही मौसम के तेवर भी तल्ख हो रहे है। जिससे लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा हैं। मंगलवार को भी सुबह से ही सूर्यदेव की किरण तीखी हो गई। दोपहर के समय घर व दफ्तरों से बाहर निकलने वाले लोगों को शरीर झुलसाने वाली गर्मी का अहसास हुआ। ऐसे में लोग पेड़ों की छांव व दुकानों के बाहर तिरपा...