हल्द्वानी, अगस्त 29 -- हल्द्वानी। बरेली रोड स्थित तल्ली हल्द्वानी क्षेत्र में दो दिन से पेयजल संकट बना हुआ है। पेयजल निगम विश्व बैंक परियोजना कार्यालय, एफटीआई परिसर में मुख्य पेयजल लाइन क्षतिग्रस्त होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यहां बीते गुरुवार से लोग पानी के लिए लोग संघर्ष कर रहे हैं। पानी नहीं होने से उपभोक्ताओं के अंडरग्राउंड टैंक तक खाली हो गए हैं, जिससे लोग पीने तक का पानी जुटाने में असमर्थ हो रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...