नैनीताल, नवम्बर 17 -- नैनीताल। तल्लीताल क्षेत्र में सड़क पर कार पार्क कर यातायात बाधित करना पर्यटक को महंगा पड़ गया। पुलिस ने वाहन चालक का एमवी एक्ट में चालान किया। साथ ही अभद्र व्यवहार करने पर पुलिस एक्ट में कार्रवाई की। रविवार देर शाम पुलिस गश्त के दौरान रोडवेज के पास एक कार सड़क पर खड़ी मिली, जिससे यातायात प्रभावित हो रहा था। जिसका पुलिस ने ऑनलाइन चालान किया। आरोप है कि इसके बाद पर्यटक ने कार पुलिस वाहन के आगे खड़ी कर दी और पुलिस से विवाद करने लगा। स्थिति बिगड़ने पर उसे थाने ले जाया गया। एसआई बबीता ने बताया कि रुद्रपुर निवासी संतोष कुमार के खिलाफ सड़क पर वाहन पार्क कर यातायात बाधित करने पर एमवी एक्ट और पुलिस से अभद्रता करने पर पुलिस एक्ट के तहत कार्रवाई की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...