नैनीताल, जुलाई 29 -- नैनीताल। वार्ड 15 तल्लीताल बाजार क्षेत्र से कचहरी की ओर जाने वाले मार्ग को दुरुस्त कर दिया है। सभासद गीता उप्रेती ने विभागीय अधिकारियों से वार्ता की और सड़क को दुरुस्त करवाया। सभासद ने बताया कि पूर्व में जब मार्ग का निर्माण किया गया था, तब सीवर के चैंबर्स को पत्थरों से दबा दिया गया था, जिससे बार-बार मार्ग टूट रहा था और पानी व सीवर का बहाव बाधित हो रहा था। अब सभी चैंबर्स के ऊपर ढक्कन लगाए गए हैं और पूरे मार्ग को समतल कर मरम्मत कर दिया है। तल्लीताल नीरज रेस्टोरेंट से कचहरी मार्ग तक सभी ढक्कनों को उठाकर पुनः फिट किया गया है। इसके बाद अब इस मार्ग पर जलभराव या सीवर खुले में बहने की समस्या नहीं रहेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...