नैनीताल, अक्टूबर 7 -- नैनीताल, संवाददाता। तल्लीताल बाजार के अंदर दोपहिया वाहनों के बढ़ते दबाव को देखते हुए तल्लीताल व्यापार मंडल ने दोपहिया वाहनों के लिए बाजार से अलग रास्ता बनाने का निर्णय लिया है। जबकि मुख्य गेट को पूरी तरह बंद रखा जाएगा। लोगों का कहना है कि तेज रफ्तार बाइकों के चलते आए दिन बाजार के भीतर दुर्घटनाएं हो रही हैं। कई बार राहगीर घायल भी हो चुके हैं। इसी समस्या को देखते हुए व्यापार मंडल ने यह प्रस्ताव तैयार किया कि दोपहिया वाहनों के लिए नया मार्ग तल्लीताल थाने के पास से निकाला जाएगा, जिससे बाजार के भीतर ट्रैफिक कम होगा और व्यवस्था सुधरेगी। वार्ड 15 की सभासद गीता उप्रेती ने बताया कि दो माह पहले तल्लीताल व्यापार मंडल के अध्यक्ष मारुति नंदन शाह ने इस विषय पर एसडीएम के साथ बैठक कर सुझाव दिया था। लोनिवि को काम सौंपा गया है और बारि...