नैनीताल, अगस्त 18 -- नैनीताल। तल्लीताल बाजार में वाहनों की आवाजाही रोकने को लगाए गेट को अराजक तत्वों ने तोड़ डाला। कुछ समय पहले बाजार में दोपहिया वाहनों के कारण कई हादसे हो चुके थे। इसे देखते हुए व्यापार मंडल ने सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक वाहनों को प्रतिबंधित किया था। इसके लिए बाजार में गेट लगाया गया था। इसके बावजूद कुछ अराजक तत्वों ने गेट क्षतिग्रस्त कर दिया। व्यापार मंडल अध्यक्ष मारुति नंदन साह ने बताया कि इसकी सूचना लोनिवि को देने के साथ जल्द गेट दुरुस्त करने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...