नैनीताल, जुलाई 28 -- नैनीताल, संवाददाता। तल्लीताल बाजार में दोपहिया वाहनों के प्रवेश पर सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक प्रतिबंध लागू किया गया था, ताकि पैदल चलने वालों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। लेकिन यह नियम लागू हुए अभी एक माह भी नहीं बीता और बाजार में वाहनों की आवाजाही बदस्तूर जारी है। इससे न सिर्फ राहगीरों को परेशानी हो रही है, बल्कि हादसों का खतरा भी बढ़ गया है। स्थानीय विजय जोशी ने बताया कि बाजार में लगातार बाइकें दौड़ रही हैं। रविवार को वह एक बाइक की चपेट में आने से चोटिल हो गए। नवीन कुमार ने बताया कि तल्लीताल थाने के पास एक तेज रफ्तार बाइक ने उनके कुत्ते को टक्कर मार दी। बाजार के व्यापारियों और स्थानीय निवासियों ने प्रशासन से मांग की है कि नियमों को सख्ती से लागू किया जाए। सभासद गीता उप्रेती ने बताया कि बाजार गेट की चाबियां कई लो...