पिथौरागढ़, नवम्बर 5 -- मुनस्यारी। तल्ला जोहार की रामलीला में कलाकारों ने दूसरे दिन ताड़का वध का मंचन किया। मंगलवार रात लीला की शुरूआत दशरथ दरबार से हुई। कलाकारों ने विश्वामित्र का दशरथ दरबार में पहुंचने, राम-लक्ष्मण को अपने साथ यज्ञ की रक्षा के ले जाने, ताड़का वध, यज्ञ संपन्न होने के बाद सीता स्वयंवर के लिए जनकपुर प्रस्थान करने तक का मंचन किया। यहां रामलीला कमेटी के अध्यक्ष खष्टी बल्लभ द्विवेदी, संरक्षक भवानी दत्त द्विवेदी, सलाहकार नरेश कुमार द्विवेदी, जगदीश द्विवेदी, तीरथ राज द्विवेदी, संदीप द्विवेदी, ललित द्विवेदी, जगदीश चन्द्र द्विवेदी, जीवन चन्द्र द्विवेदी, भास्कर द्विवेदी, कैलाश द्विवेदी, महेश द्विवेदी आदि लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...