रुद्रप्रयाग, अक्टूबर 31 -- तल्लानागपुर के गुलदार प्रभावित इलाकों में गुलदार की आवाजाही बनी है। बीते रात को भी ग्रामीणों को गुलदार के दहाड़ने की आवाजें सुनाई दी। हालांकि वन विभाग की 25 सदस्यीय टीम पूरी योजना के साथ मुस्तैद है। शुक्रवार को वन विभाग ने एक और पिंजरा लगा दिया है। इस तरह क्षेत्र में चार पिंजरे लगाए गए हैं ताकि जल्द गुलदार को कपड़ा जा सके। शुक्रवार को जोंदला, पाली मल्ली के साथ ही आसपास के इलाकों में वन विभाग ने ग्रामीणों, महिलाओं और बच्चों को जागरूक किया। जबकि आसपास के सभी गांवों में जागरूकता फैलाई जा रही है ताकि लोग सर्तक रहें। वन विभाग ने आपस में सामूहित सहयोग (पड़ियाल) के रूप में काम करने का आह्वान किया है जिसके बाद कई महिलाएं इकट्टा होकर कार्य कर रही है। विभाग स्कूली बच्चों को निरंतर सुरक्षा के बीच स्कूल भेजने और लाने में पू...