रुद्रप्रयाग, नवम्बर 4 -- जनपद के चांदधार चोपता में तल्लानागपुर औद्योगिक विकास, कृषि एवं पर्यटन महोत्सव के चौथे दिन लोक गायक रोहित चौहान एवं टीम ने शानदार प्रस्तुतियां पेश की। देर सांय तक दर्शक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आनंद लेते रहे। मंगलवार को सामाजिक कार्यकर्ता कुलदीप रावत ने बतौर मुख्य अतिथि मेले का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि मेले मिलन के पर्व है हमें इसने संरक्षण और संवर्धन के प्रयास करने चाहिए। रावत ने कहा कि वे क्षेत्र के विकास के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। इससे पहले मेला कमेटी ने उनका शॉल, स्मृति चिन्ह और बैच लगाकर स्वागत किया। इस मौके पर मेले में पहुंचे लोक गायक रोहित चौहान ने गणेश वंदना से शुभारंभ किया। उन्होंने सर स्याली रामदेई, साइबा हो साइबा पर दर्शकों को थिरकने पर मजबूर कर दिया। इसके साथ ही कई लोग गीतों एवं उनकी टीम के कला...