रुद्रप्रयाग, नवम्बर 1 -- जनपद के चांदधार चोपता में तल्लानागपुर औद्योगिक विकास, कृषि एवं पर्यटन महोत्सव का शनिवार को जनपद के प्रभारी मंत्री सौरभ बहुगुणा एवं केदारनाथ विधायक आशा नौटियाल ने शुभारंभ किया। मेले में मुख्य बाजार से मेला स्थल तक विभिन्न विद्यालयों के नौनिहालों द्वारा आकर्षक मार्चपास निकाला गया, जिसकी जनपद प्रभारी मंत्री सौरभ बहुगुणा एवं केदारनाथ विधायक आशा नौटियाल ने सलामी ली। मेले के पहले दिन स्थानीय स्कूली बच्चों ने मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। इस दौरान मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने कहा कि मेले हमारी संस्कृति के परिचायक है। मेलों के समय समय पर होने से हमारी सांस्कृतिक गतिविधियों को प्रोत्साहन मिलता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 11 वर्षों के कार्यकाल में हिमालयी क्षेत्र को विशेष पहचान मिली ...