उरई, मई 5 -- उरई। मौसम में उतार-चढ़ाव से अस्पतालों में एक बार फिर मरीजों की भीड़ उमड़ने लगी है। तल्ख मौसम में त्वचा और लिवर के साथ श्वास के रोगियों की संख्या तेजी से बढ़ी है। रविवार को 1703 मरीजों को अस्पतालों में जांच के बाद इलाज मिला। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ एनडी शर्मा के निर्देशन में रविवार को जनपद के 33 ग्रामीण तथा 7 शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला लगाया गया। यहां 36 चिकित्सको तथा 156 पैरामेडिकल स्टाफ ने 783 पुरूषो तथा 690 महिलाओं सहित 1703 रोगियों का परीक्षण किया। इसमें इलाज के लिए आए 230 बच्चे भी शामिल रहे। वहीं 14 रोगियों की हेपेटाइटिस की जांच और 11 व्यक्तियों की आंखों का परीक्षण किया। अस्पतालों में 72 गर्भवती महिलाओं का परीक्षण किया गया। जबकि 73 रोगियों को उपचार के लिए उच्च केन्द्रों पर संदर्...