प्रतापगढ़ - कुंडा, अप्रैल 26 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। गर्मी बढ़ने के बाद अब दिन के समय तल्ख धूप से राहत के लिए क्लाथ हाउस से लेकर फुटपाथ की दुकानों पर गमछा, टोपी, ओ कैप, ओढ़नी की खरीदारी के लिए ग्राहकों की भीड़ जमा हो रही है। शहर के साथ ही तहसीलों तक पश्चिम बंगाल, वाराणसी व भदोही से आए व्यापारी फेरी लगाकर गमछा, ओढ़नी की बिक्री कर रहे हैं। शहर में सिविल लाइस, पंजाबी मार्केट, कचहरी परिसर, चिलबिला व तहसीलों में कुंडा, पट्टी, लालगंज, रानीगंज की प्रमुख बाजारों में इन दिनों को क्लाथ हाउस, फुटपाथ की दुकानों पर धूप से राहत पाने के लिये लोग सूती कपड़े से निर्मित गमछा, बच्चों की ओ कैप, महिलाएं ओढ़नी की खरीदारी कर रही हैं। कचहरी परिसर व सभी तहसीलों में पश्चिम बंगाल, वाराणसी, भदोही से आए व्यापारी फेरी लगाकर 100 रुपये तक गमछा, महिलाओं की ओढ़नी 200 रुपय...