पटना, मई 30 -- श्रीअकाल तख्त और तख्तश्री हरिमंदिरजी के बीच हुकुमनामे को लेकर हुए विवाद का हल निकालने शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी, अमृतसर की टीम गुरुवार को पटना साहिब पहुंची। टीम में शामिल लोगों ने तख्तश्री हरिमंदिरजी प्रबंधक कमेटी के पदधारकों व सदस्यों के साथ गुरुघर में बैठक कर विवाद खत्म करने पर चर्चा की। एसजीपीसी के लोगों का कहना है कि वे कमेटी के निर्णय की जानकारी वहां के प्रधान को देंगे। तख्त साहिब के मिटिंग हॉल में एसजीपीसी की टीम के साथ बैठक के दौरान प्रबंधक कमेटी के पदधारकों ने सप्ष्ट रूप से कहा कि तख्तश्री हरिमंदिरजी, पटना साहिब में मान मर्यादा और यहां के संविधान के अनुसार ही काम होगा। इस पर किसी के साथ किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा। दानों पक्षों के बीच पंच प्यारों द्वारा जारी हुकुमनामे और पूर्व जत्थेदार ज्ञानी रंजीत ...