बाराबंकी, जुलाई 11 -- सूरतगंज। शैलेंद्र हत्या कांड मामले में फरार चल रही आरोपी महिला ने पुलिस को चकमा देते हुए अदालत में सरेंडर कर दिया। पुलिस आरोपी महिला की काफी समय से तलाश कर रही थी। पुलिस आरोपित को रिमांड पर लेने की तैयारी कर रही है। एक युवती का विवाह सीतापुर जनपद में हुआ था। उसके अपहरण का आरोप मोहम्मदपुर खाला थाना के गोड़ा गांव निवासी ललित मौर्य पर लगा था। सामाजिक क्षति से आहत होकर युवती पक्ष के लोगों ने 24 मई की देर रात्रि लाठी-डंडे, धारदार हथियार और हथगोला से हमला बोल दिया था। हमले के समय ललित दुकान बंद करके चचेरे भाई शैलेंद्र मौर्य के पेस्टीसाइड की दुकान पर बैठा था। तभी हथगोला शैलेंद्र के चेहरे पर लग गया। जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। आक्रोशित लोगों ने सीएचसी सूरतगंज में प्रदर्शन किया था। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे से हमलवारों की पहचा...