पीलीभीत, जून 17 -- टीम को चकमा देकर भागे बाघ को दूसरे दिन पवनकली और चमेली खेत से लेकर जंगल की ओर तलाश करती रही। शाम तक बाघ की कहीं कोई लोकेशन नहीं मिल सकी। टीम भी लगातार बाघ के देखे जाने पर उसे टैंकुलाइज की तैयारी में लगी रही। हजारा क्षेत्र के गांव रामनगर की रहने वाली महिला को मारने के बाद बाघ को टैंकुलाइज करने की शासन से अनुमति मिली थी। अनुमति के बाद बाघ की लोकेशन कहीं नहीं देखी जा रही थी। इधर इसके बाद बाघ ने बलफार्म में पशु को मार दिया था। इसके बाद बाघ की लोकेशन ट्रेस करने के लिए दुधवा से पवनकली और चमेली को यहां भेजा गया। रविवार को टीम ने घेराबंदी भी कर ली थी। लेकिन बाघ टीम को चकमा देकर भाग गया था। सोमवार को हाथियों से सर्च अभियान चलाया गया। शाम तक बाघ की कहीं कोई लोकेशन नहीं मिल सकी। रेंजर अनिल कुमार ने बताया कि बाघ की कहीं लोकेशन नहीं...