मथुरा, सितम्बर 2 -- थाना राया पुलिस ने राया कट के समीप रेलवे लाइन किनारे से चेकिंग के दौरान कैंटर की तलाशी ली। इसमें आंध्रप्रदेश से तस्करी को लाया गया 9 किलो 850 ग्राम गांजा बरामद किया। पुलिस ने चालक समेत छह आरोपियों को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट में चालान किया। प्रभारी निरीक्षक राया अजय कौशल ने बताया कि सोमवार रात उप निरीक्षक महेन्द्र सिंह भदौरिया पुलिस टीम के साथ राया कट के समीप चेकिंग कर रहे थे। बताते हैं कि तभी रात करीब साढ़े 11 बजे पुलिस टीम ने सटीक सूचना पर राया कट पर मथुरा की तरफ रेलवे लाइन के किनारे खड़े कैंटर की ओर गये तो पुलिस को देख उसमें सवार युवकों ने भागने का प्रयास किया। शक होने पर पुलिस टीम ने कैंटर सवार शिवकुमार, प्रेमपाल सिंह निवासीगण हरजी की वास, गोरई, अलीगढ़, चन्द्रपाल, राजेश निवासीगणस किला बेसवां, गोरई, अलीगढ़, मुकेश क...