अमरोहा, दिसम्बर 15 -- रहरा, संवाददाता। क्षेत्र के तलावड़ा की गोशाला दस दिन में बनकर पूर्ण हो जायेगी। यहां 400 गोवंशीय पशु रखे जाएंगे। सीडीओ अश्विनी कुमार ने रविवार को गोशाला का निरीक्षण करते हुए बिजली,पानी और समतलीकरण कार्य सप्ताह के भीतर पूरा करने का निर्देश दिया। सीडीओ ने बताया कि इस गोशाला के बनने से किसानों को खासी राहत मिलेगी। फसलों को नुकसान पहुंचा रहे पशु यहां संरक्षित किए जा सकेंगे। इससे पूर्व उन्होंने वृहद नंदी विहार गुरैठा खादर गोशाला का निरीक्षण किया। चेताया कि गोवंश के रखरखाव में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। गोवंश को समय पर चारा-पानी दया जाए। गोशाला में पर्याप्त साफ सफाई रखी जाए। स्वस्थ व बीमार पशुओं को अलग-अलग रखा जाए। सर्दी से बचाने के लिए काऊ कोट पहनाए जाएं। खल-चोकर के साथ खाने में भूसा व हरा चारा दें। सीडीओ ने पं...