बस्ती, सितम्बर 7 -- बस्ती, निज संवाददाता। विवाह विच्छेद हो जाने के बाद पत्नी को बुलाकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने के मामले में पुलिस ने दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज किया है। महिला का आरोप है कि आरोपी ने उन्हें बरगला और संवेदनाओं में फंसाकर उनके साथ शारीरिक संबंध बनाया। प्रकरण में कोर्ट के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने वाराणसी के रहने वाले आरोपी अभिनव के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जिले के सोनहा थानाक्षेत्र की रहने वाली पीड़िता ने तहरीर में बताया है कि उनकी शादी पूर्व में वाराणसी के रहने वाले अभिनव के साथ हुई थी। वर्तमान में उनका विवाह विच्छेद हो चुका है। उनका आरोप है कि विवाह विच्छेद के बाद पूर्व पति अभिनव ने गत 27 अक्तूबर 2023 को अपने मोबाइल से उन्हें फोन कर शहर कोतवाली के रोडवेज क्षेत्र स्थित एक होटल की लोकेशन भेजी। कहा कि यहां पर ...